ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली मे बिना नक्शा पास कराई जा रही कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोजर

Spread the love

बरेली मे बिना नक्शा पास कराई जा रही कॉलोनी पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली के इज्जतनगर के नगरिया कला में 8 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

प्राधिकरण की सख्ती: नियम तोड़े तो नहीं बख्शेंगे – बीडीए

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए थाना इज्जतनगर क्षेत्र के ग्राम नगरिया कला में बड़ी कार्रवाई की। यहां करीब 8 बीघा भूमि में बिना नक्शा स्वीकृति के विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने ध्वस्तीकरण कर समाप्त कर दिया।

प्राधिकरण के अनुसार यह अवैध कॉलोनी इरशाद अली पुत्र इस्माइल अली द्वारा विकसित की जा रही थी। बिना किसी स्वीकृत मानचित्र के भूखंडों का चिन्हांकन, बाउंड्रीवाल निर्माण और अन्य विकास कार्य कराए जा रहे थे, जो उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 का स्पष्ट उल्लंघन है।

इस कार्रवाई को सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता अजीत साहनी एवं प्रवर्तन दल की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। मौके पर अवैध प्लॉटिंग से जुड़े निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया।

बरेली विकास प्राधिकरण ने आम नागरिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की प्लॉटिंग या भवन निर्माण से पहले मानचित्र की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति किए गए निर्माण को अवैध माना जाएगा और उस पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta