ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

इज्जतनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

Spread the love

 

इज्जतनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार

वारदात से पहले दबोचे गए आरोपी, तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध असलहा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई विलयधाम पुल के नीचे शाहजहांपुर जाने वाले सर्विस रोड पर संदिग्ध चेकिंग के दौरान की गई।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम प्रताप (31 वर्ष) पुत्र राम किशन और गुड्डू (35 वर्ष) पुत्र सियाराम के रूप में हुई है। दोनों आरोपी शाहजहांपुर जिले के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम सहतेपुर के निवासी बताए गए हैं। तलाशी में राम प्रताप के पास से दो तमंचे 315 बोर व दो कारतूस, जबकि गुड्डू के पास से एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद किए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि हथियार उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे थे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मोहित कुमार, उप निरीक्षक राजा भारद्वाज, कांस्टेबल निशु तिवारी और कांस्टेबल मेघश्याम शामिल रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta