
बरेली के इज्जतनगर में देर रात मुठभेड़, शातिर अपराधी फैजान गोली लगने से घायल, साथी हुआ फरार
पुलिस पर फायरिंग पड़ी भारी, जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर होने से बचा
चेकिंग के दौरान पुलिस–बदमाश आमना-सामना, तमंचा व स्कूटी के साथ आरोपी दबोचा गया
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
उप निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सैदपुर–चुन्नीलाल मार्ग पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सैदपुर बाग पुलिस बूथ के पास स्कूटी पर सवार दो युवकों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
खुद को घिरा देख एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें हेड कांस्टेबल धनीश सक्सेना गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
घायल बदमाश की पहचान फैजान पुत्र हसनैन (22) निवासी कस्सावान, थाना फरीदपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, ₹270 नकद और एक स्कूटी बरामद की है।
फैजान का साथी आसिफ पुत्र अली मोहम्मद, निवासी पीर बहोड़, थाना इज्जतनगर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश और पुलिसकर्मी दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना इज्जतनगर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, फैजान और आसिफ दोनों के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।