खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में मातम
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली के बहेड़ी में दर्दनाक हादसा, खेलने निकली मासूम की गई जान
बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहजी नगर नई बस्ती में एक हृदयविदारक हादसे में सात साल की बच्ची की खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और मोहल्ले में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला शाहजी नगर नई बस्ती निवासी मोहसिन की सात वर्षीय बेटी शबनूर घर से खेलने के लिए बाहर निकली थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।
इसके बाद परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने मिलकर बच्ची की तलाश शुरू की।
करीब दो घंटे तक इधर-उधर खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लग सका।
इसी दौरान मकान परिसर में बने एक खुले सेप्टिक टैंक की ओर लोगों का ध्यान गया। जब अंदर झांककर देखा गया तो बच्ची का हाथ दिखाई दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि परिजनों द्वारा देर रात तक इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।
हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने खुले सेप्टिक टैंकों को लेकर लापरवाही पर नाराजगी जताई है और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।