मकान खाली कराने की रंजिश में दिनदहाड़े चाकूबाजी, चचेरे-तहेरे भाइयों पर हमला;
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। मकान खाली कराने को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बुखारपुरा में दबंगों ने दिनदहाड़े चचेरे-तहेरे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहल्ला बुखारपुरा निवासी अमरीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शाकिर अली नामक व्यक्ति कुछ महीने पहले उनके घर में किराये पर रहता था। परिवार बढ़ने के कारण अमरीन के परिवार ने शाकिर से कमरा खाली करने को कहा, लेकिन उसने इंकार कर दिया।
इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता गया। मई 2025 में आपसी समझौते के बाद शाकिर को रुपये देकर कमरा खाली कराया गया, लेकिन तभी से वह रंजिश मान बैठा।
आरोप है कि बुधवार रात शाकिर अली, उसका बेटा अदनान और भतीजा शैफी उर्फ रिजवान शराब के नशे में अमरीन के घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। परिवार ने विवाद बढ़ने से बचने के लिए उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन दबंगों ने अगले ही दिन हमला कर दिया।
गुरुवार अपराह्न करीब तीन बजे अमरीन के भाई खालिद और भतीजे आशिक किसी काम से जगतपुर चौराहे की ओर जा रहे थे।
जब वे अपने चचेरे भाई आसिफ के घर से थोड़ा आगे बढ़े, तभी पहले से घात लगाए बैठे शाकिर, उसका बेटा अदनान और भतीजा शैफी उर्फ इमरान ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया।
हमले में आसिफ को गंभीर चोटें आईं, जबकि खालिद का हाथ चाकू से जख्मी हो गया। अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शैफी उर्फ रिजवान को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस मामले में अमरीन की तहरीर पर पुलिस ने शाकिर अली, उसके बेटे अदनान और भतीजे शैफी उर्फ इमरान के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से मोहल्ले में दहशत का माहौल है।