
“बीजेपी मंत्री जी का बिगड़े बोल, NDTV पत्रकार पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय!” वीडिओ ने मचाया धमाल/वबाल, सोशल मीडिआ पर खूब हुआ वायरल, आप भी देखें वायरल वीडिओ….
“गंदे पानी से मौत पर सवाल, जवाब में मंत्री का बेहद ही मीडिआ के साथ अपमानजनक रवैया”
“‘फोकट के सवाल मत पूछो यार’—कैमरे पर फिसले बीजेपी के सीनियर मंत्री के बोल”
“NDTV के पत्रकार ने टोका, तो मंत्री जी बोले ‘क़्या-क़्या-क़्या घंटा हो गया’……—वीडियो ने मचाया बवाल”
रिपोर्ट : सोशल मीडिआ
मध्य प्रदेश ! मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार मामला पत्रकारों से बातचीत के दौरान कथित तौर पर इस्तेमाल की गई असंयमित भाषा से जुड़ा है।
बताया जा रहा है कि NDTV के एक पत्रकार ने गंदे पानी से हुई मौत के मामले पर मंत्री से सवाल किया। सवाल सुनते ही मंत्री जवाब देने के बजाय नाराज़ हो गए और कथित रूप से कहा—“फोकट के सवाल मत पूछो यार।”
इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान मंत्री के मुंह से बार-बार आपत्तिजनक शब्द निकलते बताए जा रहे हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब पत्रकार ने संयम दिखाते हुए मंत्री से शब्दों के चयन पर आपत्ति जताई और कहा कि एक सीनियर मंत्री को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।
इस पर भी मंत्री शांत होने के बजाय कथित तौर पर और तल्ख़ टिप्पणी करते नजर आए। घटना के बाद पत्रकारिता जगत में नाराज़गी देखी जा रही है। कई लोग इसे प्रेस की स्वतंत्रता और मर्यादा से जोड़कर देख रहे हैं।
सोशल मीडिआ पर वायरल हुआ वीडियो👆
फिलहाल इस पूरे मामले पर मंत्री की ओर से कोई औपचारिक सफाई सामने नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।