ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बुर्का, लिपस्टिक और महिलाओं के बीच छिपा दरिंदा… वृंदावन में ऐसे दबोचा गया रेप का आरोपी

Spread the love

 

बुर्का, लिपस्टिक और महिलाओं के बीच छिपा दरिंदा… वृंदावन में ऐसे दबोचा गया रेप का आरोपी

रेलवे नौकरी का झांसा देकर रेप, फिर बुर्का पहन बना ‘महिला’… 50 साल का शातिर आरोपी गिरफ्तार

सिर मुंडवाया, होठों पर लिपस्टिक लगाई और बुर्का ओढ़ लिया… फिर भी पुलिस से नहीं बच सका आरोपी

पॉक्सो का आरोपी बना साध्वी के शहर में ‘बेगम’, शक हुआ तो खुली खौफनाक साजिश

रिपोर्ट : वृंदावन/धौलपुर

वृंदावन/धौलपुर। रेप के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी को ऐसे हालात में गिरफ्तार किया कि देखने वाले भी दंग रह गए। रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी राजेंद्र सिसोदिया पुलिस से बचने के लिए बुर्का पहनकर, होठों पर लिपस्टिक लगाकर महिलाओं के बीच छिपा हुआ था, लेकिन आखिरकार कानून के हाथ लंबे साबित हुए।

राजस्थान के धौलपुर जिले का रहने वाला 50 वर्षीय राजेंद्र सिसोदिया, जो कभी आरएसी बटालियन में जवान था और बाद में गंभीर अपराधों के चलते बर्खास्त किया जा चुका है, को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से दबोच लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

एडमिट कार्ड का बहाना, घर बुलाया और दरिंदगी

यह खौफनाक वारदात 15 दिसंबर की बताई जा रही है। आरोपी की मुलाकात पीड़िता के पिता से एक अस्पताल में हुई थी। खुद को आरएसी का जवान बताते हुए उसने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और एडमिट कार्ड देने के बहाने नाबालिग को अपने घर बुलाया।

लड़की अपने भाई के साथ आरोपी के घर पहुंची, लेकिन शातिर राजेंद्र ने दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बहाने भाई को बाहर भेज दिया। इसके बाद उसने घर के अंदर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया

पहचान बदल-बदलकर भागता रहा

घटना के बाद आरोपी लगातार भेष बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। कभी ट्रैक सूट, कभी जैकेट पहनकर खुद को पुलिस इंस्पेक्टर या रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताता रहा। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने सिर मुंडवा लिया और वृंदावन पहुंचकर बुर्का पहन लिया।

पुलिस को महिलाओं के बीच मौजूद एक “महिला” की चाल-ढाल पर शक हुआ। निगरानी के बाद जब उसे पकड़ा गया और बुर्का हटाया गया तो पुलिस भी सन्न रह गई। आरोपी ने बुर्के के अंदर होठों पर लिपस्टिक लगा रखी थी, ताकि किसी को शक न हो।

पहले से ही निकला आदतन अपराधी

धौलपुर के एसपी विकास सांगवान ने बताया कि राजेंद्र सिसोदिया कोई नया अपराधी नहीं है। उसके खिलाफ पॉक्सो, अपहरण और मारपीट समेत कुल 5 गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पुलिस अधिकारी बनकर नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाता था।

बुलडोजर चला, फिर निकला पैदल जुलूस

पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। गिरफ्तारी से पहले ही धौलपुर नगर परिषद ने आरोपी के मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया था। गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी का धौलपुर की सड़कों पर पैदल जुलूस भी निकाला, इस दौरान उसके मुंह से बुर्का हटा दिया गया।

फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस शातिर अपराधी के और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta