ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नये साल मे बरेली के सिविल लाइन्स छेत्र मे धुएं के गुबार में डूबी जंक्शन रोड पर बहुमंजिला बिल्डिंग, बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Spread the love

 

नये साल मे बरेली के सिविल लाइन्स छेत्र मे धुएं के गुबार में डूबी जंक्शन रोड पर बहुमंजिला बिल्डिंग, बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग

रात साढ़े नौ बजे मचा हड़कंप, आग ने निगला पूरा कार्यालय, डेढ़ घंटे में पाया गया काबू

 रिपोर्ट : सौरभ  गुप्ता

बरेली। जंक्शन रोड पर बुधवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करीब साढ़े नौ बजे एक दो मंजिला व्यावसायिक इमारत में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी इमारत धुएं और लपटों से घिर गई। आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान और सीओ प्रथम आशुतोष शिवम भारी पुलिस बल और दमकल विभाग की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान जंक्शन रोड पर यातायात भी प्रभावित रहा।

जानकारी के अनुसार, इमारत की ऊपरी मंजिल पर श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कार्यालय संचालित था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गया। नीचे के तल पर जन्म मोर्चा अखबार का कार्यालय और गुरमीत प्रिंटर की दुकान स्थित थी, जहां भी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta