ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की मतदेय स्थलों की अंतिम सूची

Spread the love

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की मतदेय स्थलों की अंतिम सूची

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी, बरेली ने जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदेय स्थलों (Polling Stations) की अंतिम सूची जारी कर दी है। यह सूची भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में अंतिम रूप से प्रकाशित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद बरेली की 9 विधानसभा सीटों में कुल 1,940 मतदान केंद्र और 3,835 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं। यह व्यवस्था मतदाताओं की सुविधा, सुचारु मतदान और कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की गई है।

विधानसभा क्षेत्रवार विवरण :-

बहेड़ी (118) – 285 मतदान केंद्र, 442 मतदेय स्थल

मीरगंज (119) – 238 मतदान केंद्र, 444 मतदेय स्थल

भोजीपुरा (120) – 259 मतदान केंद्र, 463 मतदेय स्थल

नवाबगंज (121) – 240 मतदान केंद्र, 392 मतदेय स्थल

फरीदपुर (122) – 241 मतदान केंद्र, 410 मतदेय स्थल

बिथरी चैनपुर (123) – 263 मतदान केंद्र, 465 मतदेय स्थल

बरेली (124) – 108 मतदान केंद्र, 456 मतदेय स्थल

बरेली कैंट (125) – 96 मतदान केंद्र, 384 मतदेय स्थल

आंवला (126) – 210 मतदान केंद्र, 379 मतदेय स्थल जनता के लिए उपलब्ध

निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित यह सूची तहसील कार्यालयों (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय), जिला निर्वाचन कार्यालय, बरेली तथा जनपद की आधिकारिक वेबसाइट bareilly.nic.in पर आम जनता के अवलोकन के लिए उपलब्ध है।

जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्र व मतदेय स्थल की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta