ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

Spread the love

कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया

रिपोर्ट :सौरभ गुप्ता

बरेली। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 141वां स्थापना दिवस जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से उपजा प्रेस क्लब, नॉवेल्टी चौराहा के समीप हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष असफाक सक्लेनी ने कहा कि देश की आज़ादी से लेकर लोकतंत्र की मजबूती और विकास की नींव रखने में कांग्रेस का ऐतिहासिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र निर्माण के लिए संघर्ष और बलिदान दिए हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को नई ऊर्जा देने और जनहित के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी विचारधारा है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस को देश की सेवा का अवसर मिला, तब-तब देश ने विकास, सामाजिक न्याय और समरसता की दिशा में प्रगति की

कार्यक्रम में प्रोफेसर यशपाल सिंह ने वर्ष 1885 से लेकर आज तक कांग्रेस के संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायक इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं के.बी. त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने देशहित में अपने सुख-सुविधाओं और संपत्ति तक का त्याग किया, जो पार्टी की निष्ठा और समर्पण को दर्शाता है।

कार्यक्रम का संचालन पंडित राज शर्मा ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही और संगठन को मजबूत करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पंडित राज शर्मा, प्रो. यशपाल सिंह, के.के. शर्मा, डॉ. हरीश गंगवार, राजीव सिंह, रमेश श्रीवास्तव, मुकेश वाल्मीकि, प्रवीण मिश्रा, अनिलदेव शर्मा, सुरेंद्र सोनकर, एडवोकेट पूनम, डॉ. बिना जायसवाल, दीप, कमरुद्दीन सेफी, अमित कश्यप, मोहम्मद ज़की, जोया नजमा खान, विनोद कुमार, उल्फत कटेरिया, देवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. सरताज हुसैन नूरी, डॉ. जॉनसन, रफत आलम, मोहम्मद अकरम, जीतेंद्र बाबू, मनोज कुमार घोष, महिंदर पाल, पूजा भास्कर, आशीष भाई, सतीश चंद्रा और मोबिन अंसारी सहित अनेक कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta