
बरेली के नवाबगंज मे बेटे को जन्म देने के बाद बुझ गई 23 साल की जिंदगी, ससुराल पर इलाज में लापरवाही और दहेज प्रताड़ना का आरोप
प्रसव बना मौत की वजह? नवाबगंज में महिला की संदिग्ध मौत पर बवाल, मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप
खुशी का माहौल मातम में बदला, डिलीवरी के बाद महिला की मौत से गांव में हड़कंप
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव रत्ना नंदपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 23 वर्षीय विवाहिता संध्या उर्फ सुमन की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया और मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, संध्या की शादी करीब 10 महीने पहले अमित कुमार से हुई थी। बुधवार को उसने एक पुत्र को जन्म दिया। परिजनों का कहना है कि बच्चे के जन्म के कुछ ही देर बाद संध्या की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, लेकिन समय रहते उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने जानबूझकर संध्या को अच्छे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने यह भी दावा किया कि शादी के बाद से ही संध्या को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि पति अमित कुमार को परिवार वालों ने घर से अलग कर दिया था और वह रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है।
वहीं, मृतका के पति अमित कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उसका कहना है कि संध्या का इलाज अच्छे अस्पताल में कराया गया और दहेज को लेकर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।