ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने महिला थाने का किया निरीक्षण

Spread the love

राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने महिला थाने का किया निरीक्षण

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने सोमवार को बरेली के महिला थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के रजिस्टरों की गहनता से जांच की और दर्ज मामलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

महिला आयोग की सदस्य ने थाने की मेंस बैरक और हवालात का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और थाने में स्वच्छता बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला थाने में आने वाली पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिलना बेहद जरूरी है।

निरीक्षण के दौरान पुष्पा पांडेय ने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत भी की। उन्होंने महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही थाने के सौंदर्यकरण को लेकर भी चर्चा की गई और बेहतर व्यवस्थाओं पर जोर दिया गया।

महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिला थाने महिलाओं के लिए भरोसे का केंद्र होते हैं, ऐसे में यहां की व्यवस्थाएं सुदृढ़ और मानवीय होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आयोग की सदस्य को व्यवस्थाओं में सुधार का भरोसा दिलाया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta