ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बर्थडे सेलिब्रेशन बना हैवानियत की रात, महिला मैनेजर से दरिंदगी का आरोप

Spread the love

बर्थडे सेलिब्रेशन बना हैवानियत की रात, महिला मैनेजर से दरिंदगी का आरोप

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर शहर में एक निजी आईटी कंपनी की बर्थडे पार्टी उस वक्त खौफनाक वारदात में बदल गई, जब महिला मैनेजर ने कंपनी के सीईओ समेत तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नशे की सिगरेट देकर कार में रची गई साजिश, बेसुध हालत में वारदात

पीड़िता के अनुसार, वह शनिवार रात अपने बॉस की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थी। पार्टी समाप्त होने के बाद जब अन्य मेहमान चले गए, तो कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड शिल्पा ने उसे घर छोड़ने का भरोसा दिलाया। पीड़िता कार में बैठी, जहां पहले से सीईओ जितेश सिसोदिया और गौरव सिरोही मौजूद थे।

आरोप है कि रास्ते में महिला को सिगरेट जैसी कोई नशीली चीज दी गई, जिसके सेवन के बाद वह बेहोश हो गई। अगली सुबह होश आने पर उसे अपने साथ हुई दरिंदगी का अहसास हुआ। इसके बाद वह सीधे पुलिस थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी।

मेडिकल रिपोर्ट और वेबकैम ऑडियो बने बड़े सबूत, CEO समेत 3 रिमांड पर

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। प्रारंभिक जांच में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस को कार में लगे वेबकैम से महत्वपूर्ण ऑडियो साक्ष्य भी हाथ लगे हैं, जो केस को मजबूत कर रहे हैं।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों—सीईओ जितेश सिसोदिया, गौरव सिरोही और महिला अधिकारी शिल्पा—को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने सभी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। फिलहाल डिजिटल सबूतों और कॉल डिटेल्स की गहन जांच जारी है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta