ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

घर में घुसकर लूट व मारपीट, एसएसपी से न्याय की गुहार

Spread the love

बरेली के प्रेमनगर छेत्र मे घर में घुसकर लूट व मारपीट, एसएसपी से न्याय की गुहार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में घर में घुसकर लूटपाट और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

प्रगति नगर निवासी अनुज भारती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दबंग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने के बजाय जबरन समझौता कराने का प्रयास किया, जबकि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अनुज भारती के अनुसार, 27 दिसंबर की शाम करीब 7:15 बजे 65 मकैनियर रोड स्थित उनके दूसरे मकान में मोहित खण्डेलवाल, रोहित खण्डेलवाल अपने पिता अनिल खण्डेलवाल के साथ 20 से 25 अज्ञात लोगों को लेकर जबरन घुस आए।

सभी आरोपी लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से लैस थे। घर में घुसते ही उन्होंने वहां मौजूद नौकर अमन शर्मा के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने घर में रखे गल्ले से 19,400 रुपये नकद लूट लिए और सबूत मिटाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए।

इतना ही नहीं, कैमरे की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे घटना का कोई रिकॉर्ड न बच सके। घटना के दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

अनुज भारती का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद जब वह थाना प्रेमनगर पहुंचे तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौते का दबाव बनाया।

पीड़ित का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली हैं और खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे उनका परिवार भय के साए में जीने को मजबूर है।

पीड़ित ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta