
बरेली मे न्यू ईयर से पहले नशे का तांडव: माई बार हेडक्वार्टर बना दबंगों की अय्याशी का अड्डा, युवती का सिर फोड़ा, पुलिस/प्रशासन पर उठे सवाल
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न से पहले बरेली के नामी रेस्टोरेंट माई बार हेडक्वार्टर में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में धुत युवकों ने रेस्टोरेंट में बैठी एक युवती से पहले बदतमीजी की, फिर विरोध करने पर कांच की बोतल से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। युवती खून से लथपथ हो गई, लेकिन हमलावर बेखौफ होकर मौके से फरार हो गए।
घटना शहर के व्यस्त सेटेलाइट चौराहे के पास स्थित माई बार हेडक्वार्टर की है। पीड़िता महक गुप्ता ने बताया कि कुछ युवक नशे की हालत में उनकी टेबल पर आकर अभद्र टिप्पणी और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी गई और अचानक हमला कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।
चौंकाने वाली बात यह रही कि बार के बाउंसर पूरी घटना के दौरान तमाशबीन बने रहे।
आरोप है कि न तो बाउंसरों ने बीच-बचाव किया और न ही तुरंत पुलिस को सूचना दी। हमलावरों को बाहर निकालने की औपचारिक कार्रवाई कर मामला दबाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रेस्टोरेंट में पहले भी कई बार नशे और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला रफा-दफा कर दिया जाता है।
पीड़िता ने बारादरी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन शुरुआत में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बजाय सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई कर खानापूर्ति की गई। जब मामला एसपी सिटी तक पहुंचा, तब जाकर पुलिस हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
एसपी सिटी ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पूरे प्रकरण की गहन जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवाल यह है कि क्या शहर के हाई-प्रोफाइल बार अब अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनते जा रहे हैं?
न्यू ईयर से पहले हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन और बार प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।