
बरेली मे शराब की दुकान बनी जंग का मैदान: नशे में धुत दबंगों का तांडव, बोतल फोड़कर सेल्समैन का सिर फाड़ा, विडिओ हुआ वायरल, देखें वीडिओ…
बरेली में शराब के नशे का कहर: वाइन शॉप में घुसकर दबंगों ने की पिटाई, एक की हालत गंभीर,वीडियो से मचा हड़कंप
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। शहर के सुभाषनगर इलाके में स्थित वाइन शॉप नंबर-1 बुधवार शाम उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गई, जब शराब के नशे में धुत चार दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और दबंगों ने तीन सेल्समैन को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने दुकान में रखी शराब की बोतल उठाकर एक सेल्समैन के सिर पर दे मारी। बोतल लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दुकान के अंदर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
वायरल विडिओ……. 👆
पीड़ित सेल्समैन नितीश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी जयवीर और राजेश के साथ दुकान पर ड्यूटी कर रहा था। तभी नशे में धुत दो युवक शराब मांगने आए और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने अपने दो और साथियों को बुला लिया और चारों ने मिलकर हमला बोल दिया।
सूचना मिलते ही सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से मिशन अस्पताल भिजवाया गया, जहां एक सेल्समैन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सबसे अहम बात यह है कि यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है।
कोतवाली पुलिस ने मामले में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।