
बरेली उपद्रव मामला: मौलाना तौकीर के खिलाफ एक और चार्जशीट, 46 आरोपियों पर पुलिस का शिकंजा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। उपद्रव के मामलों में जेल में बंद मौलाना तौकीर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने कोतवाली थाने में दर्ज एक और मुकदमे में जांच पूरी करते हुए मौलाना तौकीर समेत कुल 46 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
यह तौकीर के खिलाफ दाखिल की गई एक और चार्जशीट है, जिससे साफ है कि पुलिस उपद्रव के मामलों में सख्त रुख अपनाए हुए है
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस चार्जशीट में मौलाना तौकीर के कई करीबी और सक्रिय समर्थकों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप, मोबाइल कॉल डिटेल और गवाहों के बयान के आधार पर आरोप तय किए हैं।
पुलिस का कहना है कि उपद्रव की साजिश पहले से रची गई थी और इसमें कई लोगों की भूमिका सामने आई है।
कोतवाली में दर्ज इस मुकदमे में आरोप है कि उपद्रव के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, पुलिस बल पर पथराव हुआ और शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई।
जांच में यह भी सामने आया है कि भीड़ को उकसाने और हिंसा फैलाने में कुछ लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपपत्र दाखिल किया।
गौरतलब है कि उपद्रव के बाद से ही मौलाना तौकीर न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। उसके खिलाफ पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
लगातार चार्जशीट दाखिल होने से यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में उसकी कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।
उपद्रव से जुड़े अन्य मामलों में भी जांच जारी है और साक्ष्य मिलने पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि शहर की शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।