ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को धमकाने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार

Spread the love

 

 

 

इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को धमकाने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान तमंचा-कारतूस समेत गिरफ्तार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

फतेहगंज पूर्वी का शातिर अपराधी पशुपति बिहार कॉलोनी में फैला रहा था दहशत, पुलिस से बदतमीजी के बाद दबोचा गया

बरेली पुलिस ने एक बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए थाना बारादरी क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी न सिर्फ कॉलोनी में धौंस जमाकर लोगों को डराता था, बल्कि पुलिस टीम से बदतमीजी करते हुए थाना बारादरी के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे को भी धमकाने का प्रयास कर रहा था।

पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़े अपराध की आशंका को समय रहते टाल दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 11:45 बजे चौकी प्रभारी जगतपुर उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे।

इसी दौरान पशुपति बिहार कॉलोनी, चौकी जगतपुर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति कई लोगों के बीच आग तापते हुए दिखाई दिया। पूछताछ के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।

जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिस पार्टी से बदतमीजी करने लगा।

तलाशी के दौरान आरोपी की जींस की कमर से एक अदद तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान तौफीक प्रधान पुत्र मजनू, निवासी ग्राम नगरिया कलां, इलाका समदा, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली के रूप में हुई। वर्तमान में वह थाना बारादरी क्षेत्र की पशुपति बिहार कॉलोनी में रह रहा था।

पूछताछ में तौफीक प्रधान ने कबूल किया कि वह कई बार जेल जा चुका है और फतेहगंज पूर्वी थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 09A दर्ज है। पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के चलते उसने अपना ठिकाना बदलकर बारादरी क्षेत्र में मकान बनवा लिया था।

आरोपी ने बताया कि वह अपनी सुरक्षा और लोगों के बीच रौब जमाने के लिए अवैध हथियार रखता था। कॉलोनी में लोग उसे डर के कारण “नेताजी” कहकर बुलाते थे।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 1572/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

आपराधिक इतिहास पर नजर डालें तो तौफीक प्रधान पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, रंगदारी, सरकारी संपत्ति को नुकसान और बिजली चोरी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं,.

जिनमें बरेली और बदायूं जनपद के मामले शामिल हैं। यह गिरफ्तारी इलाके में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त रुख का स्पष्ट संकेत है।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने किया। उनके साथ चौकी प्रभारी जगतपुर, कांकरटोला और श्यामगंज समेत कई उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना बारादरी क्षेत्र में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी कानून व्यवस्था को चुनौती देगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह गिरफ्तारी आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने वाली बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta