ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

कड़ाके की ठंड में बरेली पुलिस बनी सहारा

Spread the love

 

कड़ाके की ठंड में बरेली पुलिस बनी सहारा
जरूरतमंदों को कंबल बांटकर पेश की मानवीय मिसाल

रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

बरेली।  शीतलहर की चपेट में आए बरेली शहर में पुलिस प्रशासन ने मानवीय जिम्मेदारी निभाते हुए सराहनीय पहल की है। कड़ाके की ठंड के बीच बरेली पुलिस ने गरीब, असहाय और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया।

बरेली के एसपी सिटी मानुष पारिक के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को गर्म कंबल वितरित किए गए। इस दौरान सीओ हाईवे शिवम आशुतोष भी मौके पर मौजूद रहे और अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाई।

कंबल वितरण के दौरान एसपी सिटी मानुष पारिक ने कहा कि सर्दी का मौसम निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए बेहद कठिन होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना भी है। इसी भावना के तहत यह प्रयास किया गया है, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से कुछ राहत मिल सके।

वहीं, सीओ हाईवे शिवम आशुतोष ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य हाईवे किनारे रहने वाले मजदूरों, बेघर परिवारों और जरूरतमंद लोगों तक सीधे सहायता पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम जारी रहेंगे।

इस पहल से बरेली पुलिस की संवेदनशील और जनहितैषी छवि और मजबूत हुई है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधिकारियों और टीम की खुले दिल से सराहना की। कंबल पाने वाले लोगों ने भावुक होकर धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास बढ़ता है।

गौरतलब है कि 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी मानुष पारिक, जो हाल ही में एसपी सिटी के पद पर नियुक्त हुए हैं, लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। उनकी यह पहल उत्तर प्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” को धरातल पर उतारती नजर आई।

बरेली पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ मानव सेवा भी पुलिस व्यवस्था का अहम हिस्सा है। ऐसे प्रयास न केवल जरूरतमंदों को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच को भी मजबूती प्रदान करते हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta