ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में युवा सिंधी समाज ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में युवा सिंधी समाज ट्रस्ट ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली-बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में युवा सिंधी समाज ट्रस्ट एवं समस्त बरेली सिंधी समाज ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन युवा सिंधी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय मूलचंदानी के नेतृत्व में दिया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और उनके पुनर्वास की ठोस पहल करने की मांग की गई।

अध्यक्ष विजय मूलचंदानी ने कहा कि बांग्लादेश में बसे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अत्यंत चिंताजनक हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि कठोर कदम उठाते हुए वहां पीड़ित हिंदुओं को भारत के विभिन्न प्रदेशों में सुरक्षित रूप से बसाने का पुण्य कार्य किया जाए।

साथ ही उन्होंने राष्ट्रहित में देश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों एवं रोहिंग्याओं पर कठोरतम कार्रवाई करते हुए उन्हें बांग्लादेश वापस भेजने की मांग भी की।

ज्ञापन सौंपने वालों में विजय मूलचंदानी (अध्यक्ष), श्याम मिठवानी (सचिव), राजगोपाल खट्टर, गिरधर खट्टर, अशोक पारदामानी, राजकुमार लौंगवानी, मुकेश खटवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

युवा सिंधी समाज ट्रस्ट ने स्पष्ट किया कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta