ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

सोना 1.38 लाख रुपये के पार, चांदी भी रिकॉर्ड ऊँचाई पर :क्या आज बनेगा सराफा बाजार में नया इतिहास?

Spread the love

 

सोना 1.38 लाख रुपये के पार, चांदी भी रिकॉर्ड ऊँचाई पर :क्या आज बनेगा सराफा बाजार में नया इतिहास?

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

नई दिल्ली। देश में सराफा बाजार में आज ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली। सोने की कीमतें पहली बार 1 लाख 38 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गईं, वहीं चांदी के दाम भी अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचकर निवेशकों को चौंका रहे हैं। लगातार बढ़ते भावों के बीच बाजार में यह चर्चा तेज है कि क्या आज सोना-चांदी एक और नया रिकॉर्ड कायम करेंगे

ताज़ा बाजार स्थिति……..

कारोबारी सत्र की शुरुआत के साथ ही सोने के भाव में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। एमसीएक्स पर सोना 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी रही और यह 2 लाख 15 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई।

सराफा बाजार से जुड़े कारोबारियों के अनुसार, यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जहां सोना और चांदी दोनों एक साथ नई ऊँचाइयों पर पहुंचे हैं।

तेजी के पीछे प्रमुख कारण….

विशेषज्ञों का मानना है कि सोने-चांदी में इस रिकॉर्डतोड़ तेजी के पीछे कई अहम वजहें हैं :-

वैश्विक बाजारों में मजबूती:-

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है।

आर्थिक अनिश्चितता:-

दुनिया के कई देशों में आर्थिक अस्थिरता और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं।

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद:-

वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों से कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है।

मांग-आपूर्ति का संतुलन: घरेलू बाजार में मांग मजबूत बनी हुई है, जबकि आपूर्ति सीमित रहने से कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।

आगे क्या रहेगा रुख?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि वैश्विक संकेत ऐसे ही बने रहे तो सोना 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को भी छू सकता है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, ऊँचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते बीच-बीच में हल्की गिरावट भी संभव है।

निवेशकों और खरीदारों के लिए संकेत

लगातार बढ़ते दामों ने निवेशकों को जहां बेहतर रिटर्न दिया है, वहीं आम ग्राहकों के लिए गहनों की खरीद महंगी हो गई है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेश से पहले बाजार की चाल को समझना और सतर्कता बरतना जरूरी है।

कुल मिलाकर, सोना और चांदी दोनों ही आज अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं और आने वाले दिनों में सराफा बाजार की चाल पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta