ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात का छात्र, वीडियो संदेश में बयां किया युद्ध का खौफनाक सच, देखें वीडिओ…..

Spread the love

यूक्रेनी सेना की कैद में गुजरात का छात्र, वीडियो संदेश में बयां किया युद्ध का खौफनाक सच, देखें वीडिओ…..

रूस पढ़ाई के लिए गया था साहिल, हालात ऐसे बने कि पहुंच गया जंग के मैदान में

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

रूस/उक्रेन!  यूक्रेन और रूस के बीच जारी भीषण युद्ध के बीच गुजरात के एक छात्र का वीडियो संदेश सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गुजरात निवासी साहिल मोहम्मद हुसैन ने दावा किया है कि वह इस समय यूक्रेनी सेना की हिरासत में है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

साहिल ने वीडियो संदेश में बताया कि वह पढ़ाई के उद्देश्य से रूस गया था, लेकिन वहां उसके साथ जो हुआ, उसने उसकी जिंदगी को पूरी तरह बदल कर रख दिया। साहिल के अनुसार, रूस में उसे एक ड्रग्स मामले में झूठा फंसा कर जेल भेज दिया गया। कुछ समय बाद उसे रिहाई का लालच दिया गया, लेकिन शर्त यह रखी गई कि उसे रूसी सेना में भर्ती होना पड़ेगा।

मजबूरी में साहिल ने यह शर्त स्वीकार कर ली। उसने बताया कि केवल 15 दिनों की त्वरित सैन्य ट्रेनिंग देने के बाद उसे सीधे यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के मैदान में भेज दिया गया। युद्ध की भयावह परिस्थितियों को देखकर साहिल ने अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेनी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

देखें : भावुक वीडिओ सन्देश……

फिलहाल साहिल यूक्रेनी सेना के कब्जे में है और उसे अपने भविष्य को लेकर गहरी चिंता सता रही है। उसने कहा कि उसे नहीं पता कि आगे उसके साथ क्या होगा, लेकिन वह सुरक्षित भारत लौटना चाहता है।

वीडियो संदेश के माध्यम से साहिल ने रूस जाने वाले भारतीय छात्रों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। साथ ही उसने भारत सरकार से भावुक अपील की है कि उसकी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत की जाए। साहिल ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रपति पुतिन भारत आए थे, ऐसे में भारत सरकार की पहल से उसकी जान बच सकती है।

यह मामला विदेशों में पढ़ाई करने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta