ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

ईपीएस–95 पेंशन बढ़ोतरी को लेकर बरेली में संघर्ष समिति की बैठक, चार सूत्रीय मांगों पर आंदोलन तेज करने का ऐलान

Spread the love

ईपीएस–95 पेंशन बढ़ोतरी को लेकर बरेली में संघर्ष समिति की बैठक, चार सूत्रीय मांगों पर आंदोलन तेज करने का ऐलान

रिपोर्ट :- सौरभ गुप्ता

बरेली। ईपीएस–95 पेशनर्स की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक पुराने बस स्टेशन स्थित रोडवेज परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ओ.पी. शर्मा ने की।

अध्यक्षीय संबोधन में ओ.पी. शर्मा ने कहा कि ईपीएस–95 पेंशनर्स पिछले करीब नौ वर्षों से न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की चार सूत्रीय मांगों को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में ₹7500 प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन, उस पर महंगाई भत्ता, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार न्यूनतम पेंशन का लाभ शामिल है।

इसके साथ ही योजना से वंचित रह गए सदस्यों को ₹5000 प्रतिमाह गुजारा भत्ता दिए जाने की भी मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। शर्मा ने कहा कि इन मांगों को लेकर तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक अनेक आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों, सांसदों को ज्ञापन और प्रधानमंत्री, श्रम मंत्री, वित्त मंत्री एवं ईपीएफओ अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं, ठोस निर्णय नहीं।

बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद लोधी ने केंद्र सरकार की नीतियों को उपेक्षापूर्ण बताते हुए कहा कि अब पेंशनर्स को मजबूती के साथ कठोर आंदोलन के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के खिलाफ संघर्ष और तेज किया जाएगा।

मंडल उपाध्यक्ष चिरंजीव गौड़ ने कहा कि प्रतिदिन देशभर में 200 से 250 अल्प पेंशनर्स का निधन हो रहा है, जो सरकार की कथनी और करनी के बीच के अंतर को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि लगभग 78 लाख ईपीएस–95 पेंशनर्स आज भी सम्मानजनक जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर उपाध्याय ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में नई दिल्ली में बड़े से बड़ा आंदोलन, यहां तक कि आमरण अनशन, जेल भरो और रेल रोको आंदोलन के लिए भी पूरी तरह तैयार है।

बैठक में उमेश चंद्र जौहरी, प्रदीप कुमार शर्मा, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना, शिव शंकर राय, सुशील सक्सेना, तेज प्रकाश अरोड़ा, सियाराम साहू, वेदपाल सिंह और शंकर शरण शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और आंदोलन को निर्णायक मोड़ तक ले जाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन आर.एस. गुप्ता, मंडल संगठन मंत्री ने किया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta