ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली बनेगा पैरा स्पोर्ट्स की राजधानी, BL एग्रो के सहयोग से होगी 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप

Spread the love

बरेली बनेगा पैरा स्पोर्ट्स की राजधानी, BL एग्रो के सहयोग से होगी 10वीं यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप

रिपोर्ट :- सौरभ गुप्ता

बरेली। उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। बीएल एग्रो के सहयोग से 10वीं यू.पी. राज्य पैरा एथलेटिक्स एवं पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 20 और 21 दिसंबर को परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो स्टेडियम, बरेली में किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का आयोजन बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) के संरक्षण में किया जा रहा है। आयोजन को लेकर आज बीएल एग्रो स्टेडियम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक घोषणा की गई।

40 जिलों के 400 से अधिक पैरा-एथलीट दिखाएंगे जज्बा और दमखम

दो दिवसीय इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों से 400 से ज्यादा पैरा-एथलीट हिस्सा लेंगे। एथलेटिक्स और पावरलिफ्टिंग जैसे रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ी अपनी ताकत, गति, अनुशासन और अदम्य साहस का प्रदर्शन करेंगे।

यह आयोजन न केवल खेल प्रतियोगिता होगा, बल्कि संघर्ष, आत्मविश्वास और प्रेरणा की जीवंत मिसाल भी पेश करेगा, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगा।

खेल प्रशासन व सामाजिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियां रहेंगी मौजूद

चैंपियनशिप के दौरान खेल प्रशासन, गवर्नेंस और सामाजिक विकास से जुड़े कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उनकी उपस्थिति राज्य में पैरा स्पोर्ट्स के बढ़ते महत्व और सरकार एवं समाज की सकारात्मक सोच को और मजबूती देगी।

जेपी सिंह बोले – राष्ट्रीय स्तर से कम नहीं सुविधाएं

पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया में पैरा-पावरलिफ्टिंग के चेयरमैन एवं यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विशेष सदस्य श्री जे.पी. सिंह ने कहा :—

“पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शानदार आयोजन के लिए मैं बीएल एग्रो का आभार व्यक्त करता हूं। खिलाड़ियों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से कम नहीं हैं। यह आयोजन पैरा खिलाड़ियों के भविष्य को मजबूत करेगा।”

आशीष खंडेलवाल – ‘हौसले और जज्बे में ही असली खेल भावना’

बीएल एग्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं यू.पी. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक श्री आशीष खंडेलवाल ने कहा—

“हम मानते हैं कि असली खेल भावना ताकत से नहीं, बल्कि हिम्मत और दृढ़ संकल्प से पैदा होती है। 10वीं यूपी स्टेट पैरा चैंपियनशिप की मेज़बानी करके हमें पैरा-एथलीटों को मंच देने पर गर्व है। यह आयोजन उत्तर प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स के भविष्य को नई दिशा देगा।”

हर साल बढ़ता दायरा, बढ़ता विश्वास

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 9वें एडिशन में 30 जिलों के 200 से अधिक पैरा-एथलीटों ने हिस्सा लिया था। इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है, जो आयोजन की सफलता और भरोसे को दर्शाती है।

समावेशिता, समान अवसर और प्रतिभा को मिलेगा नया मंच

यह चैंपियनशिप खेलों में समावेशिता, समान अवसर और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी। साथ ही यह उत्तर प्रदेश की उस प्रतिबद्धता को दर्शाएगी, जो जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय मंच तक पैरा-एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta