ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

SSP अनुराग आर्य का बदमाशों पर कहर, 80 मुठभेड़ों से हिला अपराध जगत, 99 अपराधी दबोचे, एक डकैत ढेर

Spread the love

SSP अनुराग आर्य का बदमाशों पर कहर, 80 मुठभेड़ों से हिला अपराध जगत, 99 अपराधी दबोचे, एक डकैत ढेर

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

एसएसपी अनुराग आर्य ने बरेली जिले में अपराधियों के खिलाफ ज़बरदस्त ऐसा शिकंजा कसा है कि बदमाशों की नींद उड़ गई है। जनवरी 2025 से अब तक जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच 80 से अधिक मुठभेड़ें हो चुकी हैं, जिनमें 99 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी अभियान के तहत भोजीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात डकैत को मार गिराया गया। यह खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कहा कि बरेली पुलिस अपराध के खिलाफ किसी भी कीमत पर नरमी नहीं बरतेगी। जिले में “जीरो टॉलरेंस” की नीति को सख्ती से लागू किया गया है। गैंगस्टर, लुटेरे, डकैत, हिस्ट्रीशीटर और संगठित अपराध से जुड़े लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार दबिश और कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकांश मुठभेड़ों में अपराधियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी। इन अभियानों के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, लूट का सामान, चोरी की मोटरसाइकिलें और वाहन बरामद किए गए हैं। इससे कई संगीन आपराधिक मामलों का खुलासा भी हुआ है।

भोजीपुरा में मारा गया डकैत लंबे समय से पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल था। उस पर लूट, डकैती और जानलेवा हमले जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।

एसएसपी ने कहा कि यह अभियान आगे भी और तेज किया जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपराधियों को संरक्षण न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का दावा है कि इन सख्त कार्रवाइयों से जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है और अपराधियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta