ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, अटल जयंती पर शहर को मिलेगा मॉडल वार्डों का तोहफा

Spread the love

 

लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी का दौरा, अटल जयंती पर शहर को मिलेगा मॉडल वार्डों का तोहफा

रिपोर्ट: सौरभ गुप्ता

लखनऊ। राजधानी लखनऊ एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर सुर्खियों में रहने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर आएंगे। यह दौरा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और नगर विकास से जुड़ी एक बड़ी पहल का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे की सबसे अहम खासियत यह होगी कि वे लखनऊ के 16 मॉडल वार्डों को नामित करेंगे। नगर निगम लखनऊ द्वारा इन वार्डों को आधुनिक, स्वच्छ, सुव्यवस्थित और नागरिक सुविधाओं से युक्त आदर्श वार्ड के रूप में विकसित करने की योजना पहले से ही तैयार कर ली गई है। इन मॉडल वार्डों को शहर के लिए एक उदाहरण के तौर पर विकसित किया जाएगा, ताकि भविष्य में अन्य वार्ड भी इसी तर्ज पर संवारे जा सकें।

नगर निगम ने इस योजना के तहत लखनऊ के 8 जोनों से 2-2 वार्डों का चयन किया है। इन चयनित वार्डों में साफ-सफाई, बेहतर सड़कें, स्ट्रीट लाइट, जल निकासी, हरियाली, पार्क, डिजिटल सुविधाएं और नागरिक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, मॉडल वार्ड बनाने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले इन वार्डों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार की गई है।

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती के अवसर पर होने वाला यह कार्यक्रम केवल एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनके सुशासन और विकास की सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण इसी सोच का प्रतीक है, जहां आने वाली पीढ़ियों को अटल जी के विचारों, मूल्यों और योगदान से प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन और नगर निगम स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात प्रबंधन और कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा तक हर स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम के जरिए लखनऊ को एक नई पहचान मिलेगी और शहरी विकास की दिशा में यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।

कुल मिलाकर, 25 दिसंबर का दिन लखनऊ के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब अटल जी की जयंती पर शहर को विकास और प्रेरणा दोनों का संदेश मिलेगा।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta