यूपी में 7,994 लेखपाल पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 29 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती का बहुप्रतीक्षित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में कुल 7,994 लेखपाल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
UPSSSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को आवेदन में किसी प्रकार की गलती सुधारने के लिए 4 फरवरी 2026 तक का समय दिया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले PET-2025 (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) उत्तीर्ण की है, वही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। यानी यह भर्ती पूरी तरह से PET-2025 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।
लेखपाल भर्ती उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय भर्तियों में गिनी जाती है। राजस्व विभाग में लेखपाल की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है, जिसमें भूमि रिकॉर्ड, राजस्व वसूली और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी शामिल होती है। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए यह मौका करियर को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता, आयु सीमा, आरक्षण तथा चयन प्रक्रिया की जानकारी अच्छे से समझ लें।
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, सिलेबस और आगे की चयन प्रक्रिया आयोग समय-समय पर अपनी वेबसाइट पर जारी करता रहेगा। ऐसे में उम्मीदवारों को नियमित रूप से आधिकारिक अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।