ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

दलित के पट्टे की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

Spread the love

दलित के पट्टे की जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों और जान से मारने की धमकी का आरोप, कार्रवाई की मांग

बरेली। थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड्डा से दलित उत्पीड़न और अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। गांव निवासी रामवीर जाटव ने दबंगों द्वारा उसकी पट्टे की जमीन पर कब्जा करने, गाली-गलौज, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। पीड़ित ने प्रशासन से जमीन पर कब्जा दिलाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रामवीर जाटव ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पट्टे की जमीन गाटा संख्या 426/1, रकबा 0.202 हेक्टेयर, ग्राम कुड्डा, तहसील आंवला में स्थित है। यह जमीन उसे सरकारी पट्टे के तहत मिली है और इसी के सहारे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। रामवीर का कहना है कि उसके पास इसके अलावा कोई अन्य जमीन नहीं है और वह बेहद गरीब है। मजदूरी के सिलसिले में वह कुछ समय के लिए गांव से बाहर गया हुआ था।

पीड़ित के अनुसार, वह 8 दिसंबर को जब वापस गांव लौटा तो देखा कि मदन लाल, विमल और अन्य निवासी बल्लियां थाना भमोरा ने उसकी पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जब उसने इसका विरोध किया और कब्जा हटाने को कहा तो आरोपितों ने उसके साथ गाली-गलौज की, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद से रामवीर और उसका परिवार भय के साये में जी रहा है।

रामवीर जाटव ने जिलाधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने, अवैध कब्जा हटवाने तथा आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta