“शेरगढ़ में एनकाउंटर: सर्राफा लूट के दो शातिर बदमाश दबोचे, पुलिस पर की थी फायरिंग”
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
थाना शेरगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण, 4700 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक बाइक और दो अवैध तमंचे बरामद किए गए हैं।
मामला 1 दिसंबर 2025 का है, जब शाही थाना क्षेत्र के सर्राफ सुभाष रस्तोगी से नगरिया साप्ताहिक बाजार से लौटते वक्त जिया नगला के पास मारपीट कर जेवर और 27 हजार रुपये लूट लिए गए थे। इसी लूट के खुलासे के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
आज सुबह करीब 10:55 बजे मुखबिर की सूचना पर शेरगढ़ पुलिस ने रम्पुरा रोड के जंगल में बाइक सवार बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गिरीशपाल उर्फ गड्डू और लालता प्रसाद उर्फ नन्हकू के रूप में हुई है, जिन पर पहले से ही लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल घायल बदमाशों और पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।