
बरेली मे शादी के दौरान सजा मंडप लेकिन फेरों से ठीक पहले लालची दूल्हे ने रखी नयी कार & 20 लाख कैश की डिमांड
शुक्रवार देर रात कैंट के युगवीणा बारात घर पहुंची थी प्रेम नगर की नई बस्ती से बारात
दहेज को लेकर हुआ ख़ूब हंगामा, हंगामे पर पहुंची कैंट पुलिस, लालची दूल्हा, अपने पिता व जीजा समेत पहुंचा हवालात

बरेली! बरेली में एक शादी समारोह उस समय सनसनीखेज घटनाक्रम में बदल गया, जब मंडप सजा होने, रस्में पूरी हो जाने और फेरों की तैयारियों के बीच दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि आधी रात को पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और दूल्हा समेत उसके परिजनों को हिरासत में ले लिया गया। यह घटना कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित युगवीणा मैरिज लॉन की है, जिसने शहर में दहेज प्रथा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी नई बस्ती, थाना प्रेमनगर क्षेत्र के निवासी ऋषभ पुत्र राम अवतार से तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच यह रिश्ता करीब आठ महीने पहले तय हुआ था। शुरुआती बातचीत में शादी सादगी से करने की बात कही गई थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, खर्च और लेन-देन का दायरा बढ़ता चला गया। मई महीने में शहर के एक बड़े होटल में सगाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लड़की पक्ष ने लगभग तीन लाख रुपये खर्च किए। सगाई के दौरान दूल्हे को सोने की अंगूठी, चेन और करीब पांच लाख रुपये नकद दिए जाने की बात भी सामने आई है।

लड़की पक्ष का आरोप है कि सगाई के बाद से ही दूल्हा पक्ष की ओर से समय-समय पर नई-नई मांगें सामने आती रहीं। कभी घरेलू सामान, तो कभी नकद रकम को लेकर दबाव बनाया गया। इसके बावजूद सामाजिक प्रतिष्ठा और बेटी के भविष्य को देखते हुए परिवार ने समझौते का रास्ता अपनाया। गुरुवार को लग्न की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों के साथ बतौर शगुन एक लाख बीस हजार रुपये नकद भी दिए। उस समय तक किसी बड़े विवाद के संकेत नहीं थे।
लड़की वालों ने शादी समारोह में खर्च कर दिए 20 लाख रुपये
पीड़ित लड़की पक्ष का आरोप है कि ये रिस्ता तय कराने वाले सिकलापुर निवासी इंद्रपाल ने भी लगातार हमें झूठ बोला एवं गुमराह किया। शादी समारोह की तैयारियों और रस्मों में करीब 20 लाख रुपये से आसपास खर्च हो चुके हैं। इन सबके अलावा बारात में दूल्हे और उसके संबंधियों को गोल्ड की चेन, अंगूठियां और नकद कैश भी दिया गया। कैंट पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर दहेज (प्रथा) प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
