मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बरेली दौरा कल, प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 11 दिसंबर को बरेली दौरे पर रहेंगे। प्रशासन ने उनका विस्तृत मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। वीवीआईपी आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संबंधित विभागों को तैयारी पूरी रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा प्रस्थान करेंगे और 3:05 बजे बरेली के त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद 3:10 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री 3:25 बजे सर्किट हाउस सभागार पहुंचेंगे, जहां 3:25 बजे से 4:25 बजे तक बैठक निर्धारित है।
इसके बाद 4:25 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से आईवीआरआई, इज्जतनगर के लिए रवाना होंगे और 4:35 बजे पहुंचेंगे। यहां 4:35 बजे से 4:50 बजे तक एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के उपरांत 4:50 बजे आईवीआरआई से पुनः त्रिशूल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री 5:05 बजे त्रिशूल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5:10 बजे राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
जारी कार्यक्रम की प्रति राज्यपाल झारखंड के एडीसी टू, केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के निजी सचिव, प्रदेश के कैबिनेट तथा राज्य मंत्रियों के निजी सचिवों, बरेली के महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सांसदों, विधान परिषद सदस्यों, विधायकों और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के जिला/महानगर अध्यक्षों को भेजी गई है।
नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी वीआईपी अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से आवागमन के दौरान निर्धारित रूटों पर यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता