ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

11 दिसंबर को सीएम योगी का बरेली दौरा, मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासन अलर्ट

Spread the love

11 दिसंबर को सीएम योगी का बरेली दौरा, मंडलीय समीक्षा बैठक को लेकर प्रशासन अलर्ट

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

एसआईआर अभियान पर मुख्यमंत्री का खास फोकस, कहा– कोई भी पात्र मतदाता न छूटे

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को बरेली के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम योगी मंडलीय समीक्षा बैठक में जिले के विकास कार्यों की स्थिति का आकलन करेंगे और विभागवार प्रगति रिपोर्ट लेंगे।

सोमवार को मुरादाबाद जाते समय मुख्यमंत्री ने बरेली एयरपोर्ट पर अल्प प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान को पूरी गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने 11 दिसंबर तक घर-घर संपर्क कर एसआईआर फॉर्म भरवाने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को यह भी बताया कि जहां भी मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत आए, वहां तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर जोर दिया।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर उमेश गौतम, विधायक डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबर पूरी तरह कॉपीराइट-फ्री शैली में तैयार है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta