
ईको कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुऐ घायल, चालक हुआ फरार
आंवला क्षेत्र में कपड़े खरीदने जा रहे तीन युवकों की बाइक को सामने से मारी टक्कर
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। आंवला क्षेत्र में तेज रफ्तार ईको कार ने एक मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी सजल पाल पुत्र वीरपाल, सर्वेश पुत्र धन सिंह और अमित पुत्र विजेंद्र मोटरसाइकिल से कपड़े खरीदने आंवला आ रहे थे। जैसे ही वे आंवला क्षेत्र में पेपल गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही ईको कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सजल पाल और सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अमित बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने ईको कार को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।