
फरीदपुर में दर्दनाक हादसा: मालगाड़ी की चपेट में आई युवती की मौत, पहचान की कोशिश जारी
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली। फरीदपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां रेलवे ट्रैक पर एक युवती की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसा खंभा नंबर 1289 के पास हुआ। मृतका की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती काफी देर तक रेलवे ट्रैक के आसपास खड़ी नजर आई। इसी दौरान जैसे ही एक मालगाड़ी नजदीक पहुंची, वह अचानक ट्रेन के सामने आ गई।
तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर फरीदपुर थाना पुलिस और रेलवे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों और रेलवे स्टेशनों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।