
बहेड़ी में खनन माफिया का तांडव! अफसरों को कुचलने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक जब्त, 24 गिरफ्तार
‘जान बचाकर भागे अफसर’ – बहेड़ी में ओवरलोड ट्रकों से रौंदने की साजिश, पुलिस का बड़ा एक्शन
खनन जांच बनी जंग का मैदान! बैरिकेडिंग तोड़ी, गाड़ियां चढ़ाईं, 24 आरोपी सलाखों के पीछे
बरेली में खनन माफिया बेखौफ! सरकारी टीम पर हमला, 37 ट्रक सीज, दर्ज हुआ संगीन मुकदमा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में खनन माफिया की दबंगई एक बार फिर खुलकर सामने आई है। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करने पहुंची सरकारी टीम पर ट्रक चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की गई। हालात इतने बेकाबू हो गए कि अफसरों और कर्मचारियों को इधर-उधर कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी।
यह सनसनीखेज घटना 15 जनवरी 2026 की है, जब खनन अधिकारी मनीष कुमार की तहरीर पर बहेड़ी थाना में मु0अ0स0 040/26 धारा 109/324(4)/121(1)/131/3(5) BNS के तहत 42 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
ट्रक चढ़ाने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ी
जांच के दौरान बिना खनन प्रपत्रों के दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया, तभी ट्रक चालकों ने एकजुट होकर सरकारी टीम पर गाड़ियां चढ़ा दीं। बैरिकेडिंग तोड़ दी गई और कई ट्रक मौके से फरार हो गए। इस दौरान उपनिरीक्षक श्री कृष्णपाल को चोटें भी आईं।

पुलिस का पलटवार, 24 गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बहेड़ी और थाना पुलिस हरकत में आई। 16 जनवरी 2026 को नवीन मंडी, कस्बा बहेड़ी क्षेत्र से 24 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही 37 ओवरलोड ट्रक और 3 अन्य वाहन जब्त कर धारा 207 मोटर व्हीकल एक्ट में सीज किए गए।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी सलमान और साकर जैसे कई अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास सामने आया है। कुछ आरोपियों पर चोरी, लापरवाही से वाहन चलाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे मामले पहले से दर्ज हैं।
प्रशासन सख्त, कार्रवाई जारी
जिलाधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस टीम ने साफ कर दिया है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।