ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

प्रेमनगर में फुटपाथ की रजाई दुकान फूंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,रंजिश में रची गई थी साजिश

Spread the love

प्रेमनगर में फुटपाथ की रजाई दुकान फूंकने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,रंजिश में रची गई थी साजिश

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

आठ लाख का नुकसान, ई-रिक्शा और नकदी जली, सीसीटीवी से खुला आगजनी का राज

बरेली।प्रेमनगर थाना पुलिस ने सड़क किनारे फुटपाथ पर लगी रजाई-कंबल की दुकान में आग लगाने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ लालू, उसके भाई मोहित और उनके साथी प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को एमवी इंटर कॉलेज के पास से घेराबंदी कर दबोचा।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पुरानी कहासुनी के चलते उन्होंने बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

12 जनवरी को दर्ज हुआ था मुकदमा
थाना पुलिस ने बताया कि इस मामले में 12 जनवरी को पीड़ित दुकानदार आशीष गुप्ता ने तहरीर दी थी।

शिकायत में बताया गया था कि अज्ञात लोगों ने उसकी रजाई और कंबल की दुकान में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों की पहचान की गई।

शुरुआत में पुलिस ने बीएनएस की धारा 326 (एफ) के तहत मुकदमा दर्ज किया था, जिसे विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए धारा 326 (जी) में परिवर्तित कर दिया गया।

विवाद के बाद रात में लगाई गई आग
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 11 जनवरी को दुकान पर काम करने वाले पूजन नामक व्यक्ति से किसी बात को लेकर उनकी तीखी बहस हो गई थी।

उस दौरान उन्होंने धमकी भी दी थी। इसी रंजिश के चलते देर रात करीब 2 बजे तीनों ने दुकान में आग लगा दी।

इस आगजनी की घटना में दुकानदार आशीष गुप्ता का लगभग 8 लाख रुपये का माल, दुकान के पास खड़ा ई-रिक्शा, दो मोबाइल फोन और गल्ले में रखे 27 हजार रुपये नकद पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए थे।

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta