ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

संभावित हादसा टला: मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मची अफरा-तफरी, देखें वीडिओ

Spread the love

संभावित हादसा टला: मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मची अफरा-तफरी, देखें वीडिओ

शॉर्ट सर्किट से LED पैनल में लगी आग, मंच पर उठता धुआं देख सन्न रह गए लोग

सुरक्षाकर्मियों की फुर्ती से बची बड़ी अनहोनी, मायावती रहीं पूरी तरह संयमित

लखनऊ में बसपा कार्यालय में हड़कंप, प्रेसवार्ता के बीच आग की घटना

रिपोर्ट : लखनऊ ब्यूरो

लखनऊ! लखनऊ स्थित बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब पार्टी प्रमुख मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक तकनीकी खराबी सामने आई। कार्यक्रम के बीच लगाए गए एलईडी लाइट पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे उसमें आग लग गई और मंच के पास धुआं फैलने लगा।

घटना के वक्त मायावती अपने 70वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं। जैसे ही धुआं उठता दिखाई दिया, सभागार में मौजूद मीडियाकर्मी और पार्टी कार्यकर्ता सतर्क हो गए। कुछ पल के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया।

सुरक्षा टीम की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बिना देर किए अग्निशमन यंत्र का प्रयोग किया और आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया। महज कुछ मिनटों में हालात सामान्य हो गए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचाव हो सका।

👆देखें वीडिओ…….. 👆

राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग केवल एलईडी पैनल तक ही सीमित रही। बाद में तकनीकी टीम ने खराब उपकरण को हटाकर पूरे सिस्टम की जांच की।

मायावती रहीं शांत, कार्यक्रम दोबारा हुआ शुरू

इस अप्रत्याशित घटना के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पूरी तरह शांत और संयमित नजर आईं। सुरक्षा कर्मियों द्वारा स्थिति सामान्य घोषित किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को दोबारा शुरू किया गया।

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मची, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की सूझबूझ और तेजी से एक बड़ा हादसा टल गया।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta