ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फरीदपुर में दबंगई की हदें पार! भाजपा एमएलसी के घर में घुसकर मैनेजर से बदसलूकी, वायरल हुआ वीडिओ, देखें वीडिओ…….

Spread the love

 

फरीदपुर में दबंगई की हदें पार! भाजपा एमएलसी के घर में घुसकर मैनेजर से बदसलूकी, वायरल हुआ वीडिओ, देखें वीडिओ…….

दुकान का विवाद पहुंचा सत्ता के दरवाजे तक, एमएलसी आवास में घुसपैठ से खूब मचा हड़कंप

आधा किलोमीटर पीछा कर एमएलसी आवास में घुसी भीड़, पुलिस ने 5 को दबोचा

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली/फरीदपुर। फरीदपुर कस्बे में बुधवार देर शाम एक मामूली दुकान विवाद ने अचानक ऐसा उग्र रूप ले लिया कि मामला सीधे भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह के आवास तक पहुंच गया। दबंगों द्वारा एमएलसी आवास में घुसने और वहां मौजूद मैनेजर से अभद्रता किए जाने का आरोप सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के मोहल्ला फर्रखपुर स्थित सब्जी मंडी में मीट विक्रेता पंचम यादव और पास की दुकान चलाने वाले गुड्डू अली के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। आरोप है कि गुड्डू अली ने अपने कई साथियों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद हालात और बिगड़ गए।

बताया जा रहा है कि जान के खतरे को भांपते हुए पंचम यादव करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ता हुआ भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के आवास में जा घुसा। उस समय घर में एमएलसी की पत्नी कामिनी सिंह और उनके मैनेजर डिंपल सिंह मौजूद थे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए युवक को सुरक्षित बाहर ले जाने का प्रयास किया।

इसी दौरान पीछा कर रहे दबंग भी एमएलसी के आवास में दाखिल हो गए। आरोप है कि उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। विरोध करने पर एमएलसी के मैनेजर के साथ बदसलूकी की गई, जिससे घर के भीतर अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही मैनेजर ने फोन पर एमएलसी को अवगत कराया। उस वक्त कुंवर महाराज सिंह बरेली में पार्टी की बैठक में शामिल थे। उन्होंने तत्काल फरीदपुर इंस्पेक्टर को सूचना दी और बैठक छोड़कर आवास के लिए रवाना हो गए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पंचम यादव पक्ष के दो और गुड्डू अली पक्ष के तीन लोग शामिल हैं। फरार आरोपियों की तलाश में पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इस पूरे घटनाक्रम पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि उनके आवास की सुरक्षा में सेंध लगना बेहद गंभीर मामला है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

वहीं, सीओ फरीदपुर संदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta