मकर संक्रांति से पहले 12 किलो प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त,एक गिरफ्तार
रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता
बरेली।मकर संक्रांति नजदीक आते ही प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का अवैध कारोबार एक बार फिर सिर उठाने लगा है।
बरेली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 12 किलो खतरनाक चाइनीज मांझा बरामद किया है और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
थाना बारादरी पुलिस ने रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को रोका, जो बोरी में चाइनीज मांझा लेकर जा रहा था।
तलाशी लेने पर बोरी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फैसल बताया, जो काकर टोला मोहल्ले का निवासी है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि बरामद मांझा उसी ने तैयार किया था और मकर संक्रांति के मौके पर बाजार में बेचने की तैयारी कर रहा था। इससे पहले कि वह मांझा खपाता, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मकर संक्रांति पर बढ़ता है खतरा
मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है।
पतंग और धागे की बिक्री के बीच कुछ लोग चोरी-छिपे प्रतिबंधित चाइनीज मांझा भी बाजार में उतार देते हैं। यह मांझा न केवल गैरकानूनी है, बल्कि आम लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है।
पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर इस खतरनाक मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने की कोशिश की जाती है। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
चाइनीज मांझे से हुईं कई गंभीर घटनाएं
बरेली में बीते महीनों में चाइनीज मांझे से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
16 अगस्त: किला क्षेत्र के कुंवरपुर मोहल्ले में 28 वर्षीय युवक मांझे की चपेट में आकर घायल।
31 जुलाई: सुफीटोला मोड़ के पास बाइक सवार युवक की गर्दन में मांझा फंसने से चोट।
26 जून: कुतुबखाना पुल पर छात्र की गर्दन और हाथ में मांझा लिपटा, सड़क पर गिरकर घायल।
5 जून: पूर्व पार्षद सूर्य प्रकाश गुप्ता की गर्दन कटने से हालत गंभीर।
10 मई: शाहजहांपुर रोड पर बाइक सवार दंपती मांझे से घायल।
2 मार्च: सिविल लाइंस में स्कूटी सवार महिला घायल।
25 फरवरी: नॉर्थ सिटी निवासी कारोबारी की बेटी का गला कट गया।
17 फरवरी: फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी मांझे से घायल हुआ।
पुलिस की अपील नागरिकों से अपील की है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें और कहीं भी इसकी बिक्री की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को अवगत कराएं, ताकि किसी की जान को खतरे में पड़ने से रोका जा सके।