ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,

Spread the love

*फिरौती के लिए 15 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

नवाबगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी*

बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र में फिरौती के उद्देश्य से 15 वर्षीय बालिका का अपहरण करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैले भय के माहौल पर पुलिस ने प्रभावी नियंत्रण पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना नवाबगंज क्षेत्र से एक नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई थी।

परिजनों ने आशंका जताई थी कि बालिका का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा सकती है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया और तत्काल तलाश अभियान शुरू किया गया।

पुलिस द्वारा सर्विलांस, स्थानीय मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। कड़ी मेहनत और सटीक रणनीति के चलते पुलिस ने कुछ ही समय में अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे बालिका के परिवार से मोटी रकम की फिरौती वसूलने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त साधन भी बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती की साजिश और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बालिका की सकुशल बरामदगी के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी नवाबगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और इसे कानून व्यवस्था की मजबूती का उदाहरण बताया है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta