ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

हज़रत सूफी मुनीर मियां र•अ• का छठा सालाना एक रोज़ा विसाली कुल अकीदत के साथ संपन्न

Spread the love

हज़रत सूफी मुनीर मियां र•अ• का छठा सालाना एक रोज़ा विसाली कुल अकीदत के साथ संपन्न

बरेली।   खानकाहे आलिया मोहम्मदिया क़दीरिया स्थित मस्जिद रफीकुल औलिया में शनिवार 10 जनवरी (20 रजब, हफ्ता) को सूफी बुज़ुर्ग हज़रत मुनीर मियां र•अ• का छठा सालाना विसाली कुल पूरे एहतराम और रूहानी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों की मौजूदगी रही।

कुल शरीफ की रस्म के दौरान मस्जिद रफीकुल औलिया के इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद सलीम साहब ने विशेष तकरीर करते हुए हज़रत सूफी मुनीर मियां र•अ• की सादा जीवन शैली, आध्यात्मिक सेवाओं और सूफियाना तालीमात पर रोशनी डाली।

महफ़िल में नातख्वानी का सिलसिला भी जारी रहा। नातख्वान जनाब रिज़वान रफीकी ने शाहजी रफीकुल औलिया र•अ• की शान में कलाम पेश कर माहौल को रूहानियत से भर दिया। वहीं जनाब सरताज मुनीरी ने मनक़बत पेश कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

खानकाह के सज्जादा नशीन हज़रत मोहिब मियां साहब मोहम्मदी क़दीरी रफीकी साहब क़िबला ने देश, समाज और इंसानियत की भलाई के लिए खुसूसी दुआ कराई। इस अवसर पर नायब सज्जादा जनाब फ़य्युख साहब भी मौजूद रहे।

कुल शरीफ में शामिल होने वालों में जनाब फ़ौज़ी मुमताज़, जनाब ज़हीर अहमद, जनाब नबीहसन रफीकी, जनाब नन्हे भाई अख़लाक रफीकी, आमिर हुसैन समेत बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।

आयोजकों ने बताया कि शनिवार की रात नमाज़े ईशा के बाद जश्न-ए-मुनीरुल असफसफिया की विशेष महफ़िल आयोजित की जाएगी, जिसमें उलेमा, मशाइख और अकीदतमंद शिरकत करेंगे।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta