ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

मनरेगा पर डिप्टी सीएम का बड़ा हमला, बोले—भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी थी योजना

Spread the love

 

मनरेगा पर डिप्टी सीएम का बड़ा हमला, बोले—भ्रष्टाचार की पहचान बन चुकी थी योजना

‘जी-राम-जी’ से बदलेगी ग्रामीण तस्वीर, श्रमिकों को मिलेंगे 125 दिन रोजगार

विपक्ष को राम नाम से दिक्कत, भाजपा गरीबों की सेवा को पूजा मानती है: केशव मौर्य

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गरीबों के लिए समर्पित बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जनकल्याण योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहीं।

डिप्टी सीएम ने हाल ही में दिवंगत भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 3 जनवरी को उनके निधन से पूरा बरेली शोक में डूबा है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत नेता के परिजनों और समर्थकों को संबल देने की प्रार्थना की।

केशव मौर्य ने मनरेगा को लेकर कहा कि यह योजना ग्रामीण विकास और श्रमिकों के हित के लिए लाई गई थी, लेकिन कांग्रेस शासनकाल में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने के बावजूद गांवों की हालत नहीं बदली। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी थी और कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस चर्चित बयान का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया था कि केंद्र से भेजे गए एक रुपये में से महज 25 पैसे ही जरूरतमंदों तक पहुंचते थे।

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगी है। अब सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “न खाऊंगा, न खाने दूंगा” के संकल्प का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि नई ‘जी-राम-जी योजना’ के तहत अब ग्रामीण श्रमिकों को 100 के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। इस योजना को पीएम गति शक्ति कार्यक्रम से जोड़ा गया है ताकि कार्यों की निगरानी मजबूत हो और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे।

केशव मौर्य ने कहा कि पहले मनरेगा में एनजीओ के माध्यम से काम कराए जाते थे, जिससे घोटालों को बढ़ावा मिला। लेकिन जी-राम-जी योजना में किसी भी एनजीओ की कोई भूमिका नहीं होगी। योजना को एक महीने के भीतर धरातल पर उतार दिया जाएगा और श्रमिकों को सात दिन के अंदर भुगतान उनके खातों में मिलेगा।

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और टीएमसी को राम के नाम से ही परेशानी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सरकार की योजनाओं की सही जानकारी तक नहीं है।

डिप्टी सीएम ने दो टूक कहा कि भाजपा गरीबों के सम्मान को सर्वोपरि मानती है और उनके कल्याण को पूजा की तरह निभाती है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta