
SIR पर सियासी घमासान: मौलाना रजवी का अखिलेश यादव पर सीधा हमला
“मुसलमानों के नाम नहीं कटे, झूठ फैला रहे हैं अखिलेश” — मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
वोटर लिस्ट सुधार में मुसलमान आगे, हिंदू पीछे — चौंकाने वाला दावा
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
बरेली। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर अब सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अखिलेश यादव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें भ्रामक और गुमराह करने वाला करार दिया है।
मौलाना रजवी ने साफ शब्दों में कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया गया एसआईआर अभियान वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यह दावा कर रहे हैं कि मुसलमानों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, जबकि यह सरासर झूठ है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि एसआईआर के दौरान मुसलमानों ने बढ़-चढ़कर फॉर्म भरे, जबकि कई स्थानों पर हिंदू मतदाता अपेक्षाकृत पीछे रह गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मुस्लिम मतदाता का नाम नहीं काटा गया, बल्कि प्रक्रिया में मुस्लिम समाज की भागीदारी सबसे अधिक रही।
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव राजनीतिक लाभ के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं और बेवजह चुनाव आयोग की निष्पक्ष प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मौलाना रजवी ने कहा कि ऐसे बयान सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाले हैं और इनसे बचना चाहिए।