ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

बरेली बार चुनाव में अनुभव की हुई जीत, मनोज हरित फिर बने अध्यक्ष

Spread the love

बरेली बार चुनाव में अनुभव की हुई जीत, मनोज हरित फिर बने अध्यक्ष

137 मतों से दर्ज की निर्णायक जीत, अधिवक्ताओं ने दोहराया भरोसा

नई कार्यकारिणी से बार के विकास की बढ़ी उम्मीदें

 रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव 2025–26 में अधिवक्ताओं ने एक बार फिर अनुभवी नेतृत्व को प्राथमिकता दी है। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज हरित ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर इतिहास दोहराया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को 137 मतों के अंतर से पराजित कर स्पष्ट बहुमत के साथ अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जिसमें मनोज हरित के सामने ज्वाला प्रसाद गंगवार और अनिल द्विवेदी थे। मतगणना के दौरान बार परिसर में खासा उत्साह देखने को मिला। परिणामों की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे समय पुलिस बल तैनात रहा।

अन्य प्रमुख पदों के परिणामों की बात करें तो कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रजत मोहन ने भारी मतों से जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर हुलसी राम ने कड़े मुकाबले में सफलता प्राप्त की।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयपाल कश्यप निर्वाचित घोषित किए गए।

संयुक्त सचिव (प्रकाशन) पद पर शांतनु मिश्रा और संयुक्त सचिव (प्रशासन) पद पर रोहित कुमार यादव को अधिवक्ताओं का समर्थन मिला।

कोषाध्यक्ष बने धर्मवीर सिंह, जबकि पुस्तकालय सचिव के रूप में सौरभ अग्निहोत्री चुने गए।

जूनियर कार्यकारिणी में हेमंत भाई, पूजा साहू, रविकर यादव, विनीत सक्सेना, मध्यम सक्सेना और रोहित गंगवार को प्रतिनिधि चुना गया।

नव-निर्वाचित पदाधिकारियों की जीत के बाद अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल है। बार एसोसिएशन के विकास, अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्यायिक व्यवस्था को और सशक्त बनाने को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta