
बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर के बेटे की कार से मचा हड़कंप, बस को मारीपीछे से जोरदार टक्कर, सूटकेस में संदिग्ध सामान बरामद
तेज रफ्तार कार, जोरदार टक्कर और ट्रॉली बैग… तिलहर हादसे से खुलेंगे कई राज ??
मौलाना तौकीर के बेटे पर संकट, सड़क हादसे के बाद पुलिस हिरासत बरामद सूटकेश और नशे की जांच
रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता
शाहजहांपुर। बरेली दंगे से जुड़े चर्चित नाम मौलाना तौकीर के बेटे फरमान रजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंगलवार देर रात शाहजहांपुर से लौटते समय तिलहर कोतवाली क्षेत्र में उनकी तेज रफ्तार कार ने रोडवेज बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और फरमान रजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान जब कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी से एक ट्रॉली सूटकेस बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक, इस सूटकेस में नशीले पदार्थ जैसे संदिग्ध सामान मिलने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस आधिकारिक पुष्टि से फिलहाल बच रही है।
बस चालक भी हिरासत में, नशे की आशंका गहराई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब साढ़े नौ बजे तिलहर के कचियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरमान रजा की कार बेहद तेज गति में थी और संतुलन बिगड़ते ही बस में जा घुसी। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक को भी पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों में चर्चा है कि कार चला रहा युवक नशे की हालत में हो सकता है। इसी एंगल पर पुलिस की पूछताछ फिलहाल केंद्रित है, जिससे मामला और भी गंभीर होता जा रहा है।
सूटकेस और हादसे की परतें खोलने में जुटी पुलिस
तिलहर कोतवाली प्रभारी जुगल किशोर पाल ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। फरमान रजा से सख्ती से पूछताछ की जा रही है कि हादसे के समय वह नशे में था या नहीं। वहीं, कार से मिले ट्रॉली बैग की फॉरेंसिक और कानूनी जांच भी कराई जा रही है।
इस सड़क हादसे और संदिग्ध बरामदगी ने न सिर्फ पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है, बल्कि इलाके में भी सनसनी और चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और आने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।