ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

भुता पुलिस का बड़ा खुलासा: म्यूल अकाउंट से करोड़ों के फर्जी लेनदेन का गिरोह पकड़ा

Spread the love

भुता पुलिस का बड़ा खुलासा: म्यूल अकाउंट से करोड़ों के फर्जी लेनदेन का गिरोह पकड़ा

दो शातिर गिरफ्तार, मोबाइल व नकदी बरामद, कई फर्जी फर्मों के नाम आए सामने

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। थाना भुता पुलिस ने साइबर व आर्थिक अपराध के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी भोली-भाली जनता को व्यापार बढ़ाने का लालच देकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे और फर्जी फर्मों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर अवैध धन का संचालन कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक थाना भुता में दर्ज मुकदमा संख्या 07/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम केसरपुर, थाना भुता और अमित गुप्ता पुत्र रामधुन गुप्ता निवासी सुनारों वाली गली, काकर टोला, थाना बारादरी को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 05 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कस्बा भुता स्थित उदयपुर पुलिया के पास सुबह करीब 11:50 बजे दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान शाहिद के पास से ओपो कंपनी का मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद, जबकि अमित गुप्ता के पास से रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन और 3000 रुपये नकद बरामद किए गए।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लोगों से आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर कूटरचित कागजात तैयार करते थे।

इसके बाद विभिन्न बैंकों में म्यूल अकाउंट खुलवाकर फर्जी फर्मों के नाम पर भारी रकम का लेनदेन किया जाता था। पूछताछ में M/S सत्य साहब ट्रेडर्स, महावीर ट्रेडिंग कंपनी, महाकाल ट्रेडर्स और सुमित ट्रेडर्स जैसी कई फर्जी फर्मों के नाम सामने आए हैं।

आरोपियों द्वारा इन फर्मों के बैंक खाते, चेकबुक और अन्य वित्तीय दस्तावेज अपने कब्जे में रखकर करोड़ों रुपये का अवैध लेनदेन किए जाने की बात सामने आई है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई उपनिरीक्षक बीकेश कुमार, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, कांस्टेबल अतुल कुमार और कांस्टेबल अजय की टीम द्वारा की गई।

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और लेनदेन की गहराई से जांच कर रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta