ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने ली बाइक सवार की जान

Spread the love

नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने ली बाइक सवार की जान

आइसक्रीम बेचकर परिवार चलाने वाले युवक की मौत, चालक हुआ फरार

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। नेशनल हाईवे पर बड़ा सड़क स्थित रबर फैक्ट्री गेट के सामने रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान रवि पुत्र छोटे लाल निवासी लोहार नगला, थाना फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार रवि आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह किसी जरूरी काम से फतेहगंज पश्चिमी गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।

इस हादसे के बाद एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का मुद्दा सामने आ गया है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta