ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

छावनी परिषद बरेली का हेल्थ-कल्चर मिशन, मिनी मैराथन से लेकर संगीत महोत्सव तक गूंजेगा उत्साह

Spread the love

छावनी परिषद बरेली का हेल्थ-कल्चर मिशन, मिनी मैराथन से लेकर संगीत महोत्सव तक गूंजेगा उत्साह

12 जनवरी को दौड़ेंगे युवा, 27 को संगीत की महफ़िल, छावनी क्षेत्र बनेगा जागरूकता का केंद्र

रिपोर्ट : सौरभ गुप्ता

बरेली। छावनी परिषद बरेली ने नए साल की शुरुआत नागरिकों के लिए सेहत, स्वच्छता और सांस्कृतिक चेतना के संदेश के साथ करने का फैसला किया है। जनवरी माह में परिषद की ओर से एक के बाद एक बड़े और आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है, जो न केवल जनभागीदारी बढ़ाएगी बल्कि छावनी क्षेत्र को नई पहचान भी देगी!

इसी कड़ी में 12 जनवरी को मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन में युवा वर्ग, खिलाड़ी, फिटनेस प्रेमी और आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। सुबह से ही छावनी क्षेत्र में दौड़ते कदम और जोश से भरा माहौल देखने को मिलेगा।

वहीं 27 जनवरी को छावनी परिषद द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जानी-मानी म्यूजिशियन विधि शर्मा अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगी। संगीत और संस्कृति से सजी यह शाम छावनी क्षेत्र के लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी और मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक चेतना को भी मजबूती देगी

छावनी परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनु जैन के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास और सुधार कार्यों को लगातार गति मिल रही है। स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य और सामाजिक गतिविधियों को प्राथमिकता देते हुए परिषद छावनी क्षेत्र को एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है।

इन आयोजनों से साफ है कि छावनी परिषद बरेली केवल विकास तक सीमित नहीं, बल्कि नागरिकों को जोड़कर उन्हें स्वस्थ, जागरूक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने के मिशन पर आगे बढ़ रही है।

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta