
“भरोसे की कीमत मौत! इंदौर के जंगल में जहर बना काल, दर्जनों तोतों का सामूहिक संहार”, देखें वीडिओ…
“इंसानियत शर्मसार: दाना-पानी के बहाने जहर, जंगल में बिछ गई मासूम तोतों की लाशें”
दुखद और शर्मनाक घटना
रिपोर्ट :- इंदौर, मध्य प्रदेश
इंदौर! मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शहर से सटे जंगल किनारे रोज़ाना सैकड़ों तोते दाना-पानी की तलाश में उतरते थे। स्थानीय लोगों की नियमित मदद ने इन परिंदों को इतना भरोसेमंद बना दिया था कि वे बिना किसी डर के इंसानों के करीब आ जाते थे। लेकिन इसी भरोसे को किसी क्रूर व्यक्ति ने मौत का जाल बना दिया।
बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने तोतों के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया। सुबह जब ग्रामीणों की आंख खुली तो जंगल का नज़ारा दिल दहला देने वाला था। हर तरफ़ हरे पंख बिखरे पड़े थे और जमीन पर दर्जनों मासूम तोतों के बेजान शरीर पड़े मिले। चहचहाहट से गूंजने वाला इलाका अचानक सन्नाटे में तब्दील हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तोतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक आशंका है कि खाने में किसी जहरीले रसायन का इस्तेमाल किया गया है। इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों और पशु प्रेमियों ने दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ परिंदों की हत्या नहीं, बल्कि प्रकृति और संवेदनाओं पर सीधा हमला है। अब सभी की नजर प्रशासन और वन विभाग की कार्रवाई पर टिकी है कि क्या इस नृशंस कृत्य के गुनहगारों को सजा मिल पाएगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।