ट्रेंडिंग स्टोरी
विज्ञापन

पीलीभीत बाईपास पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, बरेली विकास प्राधिकरण ने शुरू कराया सड़क चौड़ीकरण

Spread the love

पीलीभीत बाईपास पर ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, बरेली विकास प्राधिकरण ने शुरू कराया सड़क चौड़ीकरण

रिपोर्ट/सौरभ गुप्ता

बरेली। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने एक अहम कदम उठाया है।

पीलीभीत बाईपास स्थित बैरियर संख्या-2 से बड़े बाईपास मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है।

यह परियोजना लगातार बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए नगरीय अवस्थापना निधि के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।

बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण पूरा होने के बाद शहरवासियों के साथ-साथ बाहरी यात्रियों को भी सुगम, सुरक्षित और तेज यातायात सुविधा मिलेगी।

इससे बरेली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पीलीभीत, लखनऊ समेत अन्य प्रमुख मार्गों की ओर जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इस मार्ग के चौड़े होने से यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे न केवल दैनिक आवागमन आसान होगा, बल्कि औद्योगिक, वाणिज्यिक और शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।

 

Saurabh Gupta
Author: Saurabh Gupta